सैड शायरी इन हिंदी || दो लाइन सैड शायरी ”. The entire quote content is in the Hindi language and the content is “ • हम आइना है. आइना ही रहेंगे फिक्र वो करे जिनकी शकल कुछ और दिल में कुछ है • चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें.. तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे। • जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो • प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे