आज AI हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गई है। Google पर Desired Information मिलना, Google Lens के ज़रिये चीज़ों को पहचानना, Voice To Text Conversion और आज के Trending Tools जैसे कि ChatGPT, Text To Image Converter, इत्यादि AI पर ही आधारित हैं और लोगों के कार्यों को आसान बना रहे हैं।
यही नहीं, आज लगभग हर Industry में AI का इस्तेमाल हो रहा है, चाहे वो Healthcare & Finance Industry हो या Travel, Education या Manufacturing Industry.
इन Industries के साथ ही आज डिजिटल मार्केटिंग (AI In Digital Marketing) में भी AI का उपयोग काफी ज़्यादा देखने को मिल रहा है, जिसके बारे में हमने इस ब्लॉग में चर्चा भी की है।
तो बने रहिये AI Kya Hai के इस ब्लॉग में और अच्छे से समझिये कि Artificial Intelligence In Hindi Meaning क्या होता है।