बिहार में महागठबंधन का ‘चक्का जाम’—मतदाता सूची रिवीजन के खिलाफ भारी प्रदर्शन

बिहार में INDIA ब्लॉक व महागठबंधन ने 9 जुलाई 2025 को विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) के खिलाफ राज्यव्यापी ‘चक्का जाम’ आयोजित किया। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेताओं ने पटना सहित सभी जिलों में रोड ब्लॉकेड और टायर जलाकर आंदोलन चलाया। ट्रेनों व सड़क आवागमन में बाधा, प्रशासन सतर्क — यह विरोध चुनावी निष्पक्षता पर बढ़ते संकट को दर्शाता है।