इटावा के दादरपुर गांव में कथावाचक और उनके साथियों की जाति छुपाने का आरोप लगाकर मूंडन की घटना ने सियासी रंग ले लिया। अखिलेश यादव ने इसे BJP की “प्लांटेड लोग” योजना करार देते हुए UP में जातिगत दरार फैलाने की साज़िश बताया। उन्होंने PDA अलायंस के समर्थन का दावा करते हुए पीड़ितों के पीछे खड़े होने का भरोसा दिलाया।