20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी: कैसे बुजुर्ग महिला को बनाया गया ‘डिजिटल कैदी’

मुंबई में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला साइबर अपराधियों के जाल में फंस गईं, जिन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें \'डिजिटल अरेस्ट\' में रखा और 20 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपियों ने महिला को धमकाया कि उनके आधार कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है और उन्हें जांच के लिए अपने घर में ही रहना होगा। दो महीने तक हर तीन घंटे में कॉल कर उनकी लोकेशन ली जाती रही। इस दौरान, महिला से उनकी बैंक डिटेल्स लेकर विभिन्न बहानों से पैसे ट्रांसफर करवाए गए। मामला तब सामने आया जब घर की मेड ने महिला के व्यवहार में बदलाव देखा और उनकी बेटी को सूचित किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 77 लाख रुपये की राशि फ्रीज की है।