बंगाली मार्केट गेस्टहाउस में 25 वर्षीय CA ने हीलियम गैस से आत्महत्या

नई दिल्ली के पॉश बंगाली मार्केट में 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने गेस्टहास गेस्टहाउस के कमरे में हीलियम गैस पाइप के माध्यम से शरीर में गैस भरकर आत्महत्या की। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने लिखा कि मौत उसके लिए जीवन का खूबसूरत हिस्सा है। यह दिल्ली में हीलियम गैस आत्महत्या का पहला मामला बताया जा रहा है।