पटना पारस अस्पताल शॉकिंग शूटिंग: चंदन मिश्रा की बरामद CCTV फूटेज

17 जुलाई की सुबह पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा, जो मेडिकल पैरोल पर था, ICU में पांच हथियारबंद हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई। घटना CCTV में कैद हुई और पुलिस अब गिरोह-रंजिश की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। इस गंभीर सुरक्षा चूक ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।